पुलिस मुठभेड़ में एक लुटेरे के पैर में लगी गोली, साथी गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस /प्रतापगढ़: जिले के कोहड़ौर थाना इलाके में रविवार रात लगभग आठ बजे कोहंडौर पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो लुटेरे पुलिस गिरफ्त में। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ घायल जबकि दूसरे को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
बता दें कि दो दिसम्बर को कोहड़ौर थाना इलाके के हथसारा गांव में बाइक सवार तीन बदमाशों ने दो युवकों को रास्ता पूछने के बहाने रोका। और दोनों का मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। जिसके बाद तहरीर के आधार पर कोहड़ौर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। एसपी दीपक भूकर ने पुलिस टीमों का गठन कर बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया था। पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य संकलन, तकनीकी जानकारी व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अभियुक्तों की शिनाख्त एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास कर रही थी। उसी क्रम में रविवार रात लगभग आठ बजे एसओ कोहड़ौर धनंजय राय पुलिस टीम के साथ थाना इलाके के चन्दीपुर गांव के समीप चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उधर से गुजर रहे बाइक सवार दो सन्दिग्ध युवकों को रोका गया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद कोहड़ौर पुलिस की जबाबी फायरिंग में एक बदमाश अंकित सरोज के दांये पैर में गोली लग गई जिससे वो घायल होकर गिर पड़ा। जबकि दूसरे बदमाश रोहित को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूट के पांच एंड्राइड मोबाइल, चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा, एक खोका व जिंदा कारतूस बरामद किया। कोहड़ौर पुलिस बदमाशों के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। गिरफ्तार अभियुक्त अंतू थाना इलाके के रहने वाले हैं।






