तिलोई में सर्राफा व्यापारी से लूट का खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/अमेठी: सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की वारदात का पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए रविवार को मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनकी निशानदेही पर घटना की मुखबिरी करने वाला एक और व्यक्ति भी दबोचा गया। पुलिस ने लूट का लगभग पूरा सामान, तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है।पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाना मोहनगंज की टीम चेकिंग पर थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि सर्राफा व्यापारी से लूट में शामिल बदमाश चिनगाही मोड़ के पास माल का बंटवारा कर रहे हैं।
पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने घेराबंदी होने पर टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश आकाश विश्वकर्मा घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी अंकित विश्वकर्मा और शिवेन्द्र प्रताप सिंह पकड़े गए। इनके कब्जे से लूट का मोबाइल, दो पायल, सात चाभियों का गुच्छा, एक तमंचा, खोखा और जिंदा कारतूस बरामद हुए। मौके पर खड़ी बाइक यूपी 36 पी 9983 के कागज भी नहीं मिले।पूछताछ में आकाश ने बताया कि उसने अपने रिश्तेदारों और साथी शिवेन्द्र के साथ मिलकर दिव्यांग एवं वृद्ध सुनार को निशाना बनाया। घटना की रेकी साहबदीन विश्वकर्मा ने की थी। इसी सूचना पर पुलिस ने साहबदीन को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पायल बरामद की।घायल बदमाश को उपचार के लिए भेजा गया है। थाना मोहनगंज पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर सभी अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम को इस सफल खुलासे के लिए सराहना मिल रही है।






