चैम्पीयंस ट्रॉफी लिए पाकिस्तान जाएँगे रोहित शर्मा?
भारतीय टीम नहीं जा रही पाकिस्तान
जन एक्सप्रेस/मनु शुक्ला/ लखनऊ: फ़रवरी 2025 में शुरू होने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक आइसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 19 फ़रवरी को शुरू होगा और इसका फ़ाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। जिसकी ओपनिंग सेयरमनी 16 और 17 फ़रवरी को पाकिस्तान में ही होगी। ऐसे में देखना ये है कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा BCCI द्वारा इस इवेंट के लिए पाकिस्तान भेजे जाएँगे की नहीं? सूत्रों से खबरें आ रही है कि रोहित शर्मा इस इवेंट के लिए पाकिस्तान जाएँगे।
भारतीय टीम नहीं जा रही पाकिस्तान
भारत पाकिस्तान के आपसी मतभेदों और पाकिस्तान में फैले आतंकवाद को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार और BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया। ऐसे में टूर्नामेंट को हाइब्रिड मोड में कर दिया गया और भारत के सभी मुक़ाबले युएई में खेले जाएँगे। अगर भारत फ़ाइनल में पहुँचता है तो वह मुक़ाबला भी अल्टरनेट वेन्यू पर होगा। और अगर भारत फ़ाइनल में नहीं पहुँचा तो वह मुक़ाबला लाहौर में खेला जाएगा।
29 सालो बाद पाकिस्तान में होने जा रहा आइसीसी इवेंट
साल 1996 वर्ल्ड कप जो की भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका तीन देशों को मिलाकर खेला गया था। उसके 29 सालो बाद पाकिस्तान में कोई आइसीसी इवेंट होने जा रहा है।
8 टीमें ले रही हिस्सा
हर बार की तरह इस बार भी 8 टीमें टूर्नामेंट में भाग ले रही है। जिनमे भारत, पाकिस्तान, औस्ट्रेलिया, एंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, अफगनिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ़्रीका सम्मिलित है। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की गत चैम्पीयन भी है।