उत्तर प्रदेश
1 जून से 7 जुलाई तक रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने घोषित किया ग्रीष्मकालीन अवकाश
बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय परिसर, संघटक महाविद्यालयों और संबद्ध सभी महाविद्यालयों में 1 जून से 10 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है।
प्रभारी कुलसचिव संजीव कुमार के मुताबिक कुलपति प्रो. केपी सिंह के आदेश के अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सम्पन्न होती रहेंगी। इस दौरान जो शिक्षक परीक्षा और प्रवेश के दौरान ड्यूटी करेंगे, उन्हें एक के बदले एक प्रतिकर अवकाश देय होगा, जिसे प्राचार्य स्तर पर समायोजित किया जाएगा। इसके अलावा प्राचार्यों को अपने महाविद्यालय में संचालित सभी गतिविधियों को स्वंय के स्तर से पूरी तरह से सुनिश्चित कराना होगा।