उत्तराखंड

कांवड़ यात्रियों के लिए पुलिस की नई पहल

हरिद्वार: कांवड़ यात्रा के लिए इस बार हरिद्वार पुलिस ने नई पहल को धरातल पर उतारा है। कांवड़ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस ने क्‍यूआर कोड जारी किया है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि क्‍यूआर कोड स्‍कैन करते ही कांवड़ यात्रियों को सभी सुविधाएं एक ही प्‍लेटफॉर्म पर आसानी से उपलब्‍ध हो जांएगी। इस प्‍लेटफॉर्म पर जिले के सभी महत्‍वपूर्ण अधिकारियों के मोबाइल नंबर और अन्‍य जानकारियां आसानी से उपलब्‍ध हो जाएंगी।

इस क्‍यूआर कोड की कॉपी नजदीकी जिलों को भेजी जा रही है और हार्ड कॉपी बॉर्डर पर आने वाली डाक गाडि़यों और आसपास के राज्‍यों में भेजी जा रही है।

12 फीट से ऊंची न हो कांवड़

वहीं हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि कांवड़ 12 फीट से ऊंची नहीं होनी चाहिए। व्यापारी किसी भी ऐसी सामग्री आदि की बिक्री न करें, जो किसी को हानि पहुंचा सकता है।

साथ ही कांवडियों से अनुरोध किया गया कि वह अपने साथ अपना पहचान पत्र अवश्य रखें। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि स्थानीय निवासी और व्यापारी पुलिस प्रशासन को व्यवस्थाओं का पालन कराने में सहयोग दें।

कांवड़ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने संस्थाओं संग किया मंथन

हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी अजय सिंह ने गुरुवार को कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर स्थानीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसमें गंगा सभा के पदाधिकारियों, स्थानीय व्यापारियों और सिडकुल के उधमियों ने कांवड़ मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर अपने सुझाव दिए। साधु-संतों से भी विचार विमर्श किया गया।

श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कांवड़ मेले के दौरान हरकी पैड़ी क्षेत्र में आने वाली विभिन्न समस्याओं-सुरक्षा आदि की ओर ध्यान आकृष्ट किया। जिस पर बताया गया कि सुझावों के अनुसार व्यवस्था बनाई जाएगी। सिडकुल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेन्द्र गर्ग ने मेले के दौरान उद्योगों के वाहनों के आवागमन में दिक्कत न हो, इसके लिए सुझाव दिए।

धर्मशाला समिति के महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि कुछ कांवड़ यात्री अचानक ही छोटे-छोटे रास्तों व गलियों से आना प्रारम्भ कर देते हैं, जिससे अव्यवस्था फैेलती है। इसलिये ललतारों आदि अन्दरूनी क्षेत्रों में पूर्व में जिन्होंने कांवड़ आदि में ड्यूटी की है, ऐसे पुलिस कार्मिकों की तैनाती की जाए।

रास्तों का एक नक्शा तैयार कर डयूटी लगाने के निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने ऐसे रास्तों का एक नक्शा तैयार कर डयूटी लगाने के निर्देश दिए। स्वामी ललितानन्द ने बताया कि सप्तऋषि के आस-पास कुछ बिजली के खम्भे खड़े हैं, जो आने-जाने में दिक्कत पैदा करते हैं। व्यापारी नेता सुनील सेठी, नामित पार्षद किशन बजाज ने बिजली, पानी, आवारा पशुओं की समस्या पर ध्यान दिलाया।

व्यापारी नेता कैलाश केसवानी ने पिछले कांवड़ मेले का हवाला देते हुए बताया कि पार्किंग में मोटर साइकिल में आग लगने की कई घटनाएं हुई थी। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पार्किंग में आग बुझाने के उपकरणों की जरूरत के अनुसार व्यवस्था की जाएगी। मेले के दौरान आबादी वाले क्षेत्रों में निर्माण की गतिविधियों पर रोक लगाने की बात पर जिलाधिकारी ने सहमति जताई।

शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री राजीव पाराशर ने सुझाव दिया कि कांवड़ मेले के दौरान स्कूल बन्द रहें। ज्वालापुर व्यापार मण्डल अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने हरिलोक रोड तिराहे से सराय की ओर जाने वाली सड़क की बदहाली के बारे में अवगत कराया।

जिलाधिकारी और एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि कांवड़ मेले में शिवभक्तों की सुविधाओं के साथ-साथ स्थानीय निवासियों की आवश्यकताओं का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। बैठक में स्थानीय व्यापारी, सिडकुल एसोसिएशन, साधु संत समाज के अलावा विद्युत विभाग, जल निगम, पीडब्लूडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button