जौनपुर भट्ठा मज़दूर का बेटा बना पुलिस वाला,मेहनत और संघर्ष की मिसाल बना मनीष राजभर

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर रामपुर विकासखंड के सुरेरी थाना क्षेत्र के ग्राम अडियार राजबरान बस्ती के कलाल मिश्री राजभर का पोता और सभाजीत राजभर का पुत्र मनीष राजभर ने अपनी मेहनत और लगन से ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिस पर पूरे गांव को गर्व है। ईंट भट्ठे पर काम करके माता-पिता ने अपने बेटे को पढ़ाया-लिखाया, और आज वही बेटा उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती होकर हमीरपुर जिले में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है।गरीबी और अभाव के बावजूद मनीष ने कभी हिम्मत नहीं हारी।परिवार की कठिन परिस्थितियों में भी उसने शिक्षा को अपना हथियार बनाया और सफलता का परचम लहराया।उसकी यह उपलब्धि न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।गांव के लोग मनीष की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं।वे कहते हैं। “मनीष ने साबित कर दिया कि अगर जज़्बा हो तो कोई भी मुश्किल बड़ी नहीं होती।मनीष की कहानी इस बात का जीवंत उदाहरण है कि संघर्ष और मेहनत से हर सपने को हकीकत में बदला जा सकता है। सच में भट्ठा मज़दूर का बेटा अब पुलिस की वर्दी में जनता की सेवा करेगा, यह पूरे समाज के लिए गर्व की बात है।






