जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर आयोजित साड़ी वितरण समारोह
शिवपाल सिंह यादव ने दी श्रद्धांजलि, डेढ़ सौ महिलाओं को वितरित की गईं साड़ियां

जन एक्सप्रेस लखनऊ। समाजवादी संत और समाजवादी विचारधारा के स्तंभ जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के सरकारी आवास कार्यालय पर साड़ी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
किन्नर सभा की पहल पर हुआ आयोजन
इस विशेष आयोजन की अध्यक्षता दीपक मिश्रा ने की, जबकि कार्यक्रम का संयोजन उत्तर प्रदेश किन्नर सभा की प्रदेश अध्यक्ष पायल द्वारा किया गया। समारोह में करीब डेढ़ सौ महिलाएं उपस्थित रहीं, जिन्हें साड़ियां वितरित की गईं।
मुख्य अतिथि शिवपाल यादव ने किया साड़ी वितरण
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिवपाल सिंह यादव ने महिलाओं को साड़ी वितरण कर समाजवादी पार्टी की सामाजिक प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने अपने संबोधन में समाजवादी विचारक जनेश्वर मिश्र के बलिया में हुए ऐतिहासिक धरने और बेगम हजरत महल पार्क में नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की भूमिका को याद करते हुए उनके संघर्षों को श्रद्धांजलि दी।
नेताजी के भाषण की पंक्तियों का किया उल्लेख
शिवपाल सिंह यादव ने नेताजी के ऐतिहासिक भाषण की याद दिलाते हुए कहा:
“दवा-पढ़ाई मुफ़्ती हो, रोटी-कपड़ा सस्ती हो”
इस विचारधारा के साथ समाजवादी आंदोलन ने हमेशा गरीब, वंचित और महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है।
मंच पर मौजूद रहे कई विशिष्ट जन
समारोह में पूर्व मंत्री शादाब फातिमा, संगीता यादव, रंजीत यादव, खलीफा हरिशंकर यादव, कार्यालय प्रभारी अरविंद यादव, अधिवक्ता सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह चौहान सहित कई विशिष्ट जन मंच पर मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष किन्नर सभा पायल ने मंच पर शिवपाल यादव का बड़े हार से स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया।






