सरयू खतरे के निशान से 5 सेंटीमीटर नीचे, बढ़ेगी कटान, जिला प्रशासन की कड़ी नजर
जन एक्सप्रेस/ज्ञानेंद्र वर्मा
रामनगर-बाराबंकी। रामनगर तहसील अंतर्गत सरयू का जलस्तर सोमवार देर शाम अपने खतरे के निशान से घटकर 5 सेंटीमीटर नीचे आ गया। जिससे नदी की तलहटी सहित आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है। लेकिन अब इन क्षेत्रों में नदी की कटान तेज हो जाएगी। फिलहाल सोमवार को जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि समस्त जनपद में बाढ़ की स्थिति सामान्य है।
उन्होंने संबंधित मातहतों को निर्देश दिया कि राहत कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। नदी के जलस्तर के घटने बढ़ने पर कड़ी नजर रखी जाए। जिससे प्रत्येक स्थिति से निपटा जा सके। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में साफ-सफाई फागिंग दवा छिड़काव आदि के कार्य कराए जा रहे है। उप जिलाधिकारी रामनगर अनुराग सिंह ने बताया कि बाढ़ की स्थिति नियंत्रण में है। गांव के बाहरी इलाकों में पानी मौजूद है लेकिन यहां कि आबादी पूर्णतया सुरक्षित है।
सोमवार को यहां राहत कैंप में 65 व्यक्तियों का उपचार किया गया है। साथ ही 10 पशुओं का भी उपचार हुआ है। बेलहरी मजरे बतनेरा में 20 परिवारों को बाढ़ राहत किट का वितरण किया गया। उप जिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर ने बताया कि क्षेत्र में सरयू का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है। जिससे आबादी क्षेत्र प्रभावित नहीं है। उप जिलाधिकारी रामसनेहीघाट ने बताया कि उनके क्षेत्र में भी स्थिति सामान्य है।