वायरल

बिजली के बिल में 3000 तक की बचत

Listen to this article

सर्वाधिक जरूरी चीजों की लिस्ट बनाई जाए तो उसमें निश्चित रूप से बिजली ऊपरी क्रम में होगी। आज का मनुष्य बिजली के बिना अपने जीवन की कल्पना शायद ही कर सकेगा, पर मुश्किल तब हो जाती है जब यही बिजली आपके ऊपर आर्थिक बोझ का एक बड़ा कारण बन जाती है। अर्थात आपके पास भारी संख्या में ज्यादा मात्रा में बिजली बिल आने लगता है।

ऐसे में आप परेशान हो जाते हैं कि आखिर किस प्रकार बिजली बिल को कम किया जाए और ऐसी ही स्थिति में आपके सामने लेकर आए हैं, वह स्रोत जिसके माध्यम से ना केवल बिजली बिल कम कर सकते हैं, बल्कि आने वाले समय में पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी पूरा कर सकते हैं।

आखिर वह कौन सा बदलाव है जो अगर आप अपने घर में करते हैं तो तकरीबन 3000 से अधिक रुपए प्रति महीने आप बचा सकते हैं।

एयर कंडीशनर (AC)

आप यह जान लीजिए कि बिजली बिल सबसे ज्यादा एसी एयर कंडीशनर के माध्यम से ही बढ़ता है, अगर आपके घर में AC चलता है, तो निश्चित रूप से आप का बिजली बिल काफी ऊपर आएगा। ऐसे में क्या आपने यह ध्यान दिया है कि आपके एसी की सर्विस हुई है कि नहीं !अगर नहीं हुई है तो आप यह जान लीजिये कि आपका ऐसी ना केवल कम ठंडा करेगा बल्कि बिजली भी ज्यादा कंज्यूम करेगा।

ऐसे में आपको तत्काल ही अपने एसी की सर्विस करा लेनी चाहिए। इससे न केवल कूलिंग डबल होगी बल्कि साफ हवा भी आपको मिल सकेगी। इसके अलावा आपको बता दें कि इनवर्टर एसी आ रहे हैं, इनर्टर एसी अगर आपके पास 5 स्टार का है तो आप यकीन मानिए कि आपका बिजली बिल काफी कम हो जाएगा।

गीजर 

इसी प्रकार सर्दियों के मौसम में गीजर आपके लिए बड़ी टेंशन का कारण बनता है, तो आप अपने घर में बिजली गीजर की जगह गैस गीजर का प्रयोग कीजिए। यह बेहद आसानी से ना केवल पानी गर्म करता है बल्कि आपकी बिजली की खपत को भी कम करके आप को राहत दिलाने का कार्य करता है।

तो देखा आपने अगर आप अपने घर में इन चीजों का ध्यान रखते हैं, तो ना केवल आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा बल्कि बिजली बिल भी आपके पास काफी कम आएगा।

इसके अलावा कुछ और टिप्स की बात करें तो शहरों में लोग उन जगहों पर भी बिजली बेकार की खर्च करते हैं जहां उनको आवश्यकता नहीं होती है। यह छोटी-छोटी बातें हैं, जैसे कमरे की लाइट या पंखा लगातार चलते रहना, आप बहुत सारे घरों में देखेंगे कि एक से अधिक जगहों पर लाइट जलती रहती हैं, पंखे चलते रहते हैं और लोग उसे ऑफ तक नहीं करते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button