सेक्टर मजिस्ट्रेट साहबान बने पार्टी समर्थक
उड़ायी आचार संहिता की धज्जियां, वीडियो वायरल
जन एक्सप्रेस। संतोष कुमार दीक्षित
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में निष्पक्ष चुनाव कराने का जिम्मा लिए जनपद के एक सेक्टर मजिस्ट्रेट साहबान का वायरल वीडियो चर्चाओं में आ गया हैं। वायरल वीडियो में उक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट बाकायदे पार्टी का गमछा धारण करने के साथ ही हाथ में झण्डा लिए किसी कार्यक्रम में पार्टी के समर्थक के रूप में नजर आ रहे हैं।जिसकी चर्चा करते हुए लोग दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं। बहरहाल यह जिले का पहला मामला नहीं है इसके पहले एक सुईथाकला ब्लाक के परिषदीय विद्यालय के एक शिक्षक भाजपा प्रत्याशी के साथ नुक्कड़ सभा में मंच पर मंचासीन होकर पार्टी का प्रचार प्रसार करने का फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसकी खबर समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि राजकीय पशु चिकित्सालय अर्सिया में पदस्थ पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर चन्द्रभान यादव इन दिनों लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सेक्टर 44में बतौर सेक्टर मजिस्ट्रेट की भूमिका में हैं।कहा जाता है कि जब कानून का रक्षक ही भक्षक बन जाय तो बेड़ा गर्त में जाने से कोई रोक नहीं सकता। कुछ ऐसा ही कारनामा उक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट का सोशल साइट पर वायरल वीडियो द्वारा प्रकाश में आया है। उक्त वीडियो जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के नामांकन के दिन का बताया जा रहा है। जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट साहबान भगवाधारी गमछे को धारण किए हाथ में पार्टी का झण्डा लिए समर्थक के रूप में नजर आ रहे हैं।उधर इस कारनामे की जानकारी होते ही विभागीय लोगों के हाथ पांव फूल गए हैं। फिलहाल सवाल यह उठता है कि चुनाव में एक अहम जिम्मेदार के रूप में जिम्मा लिए उक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट कैसे दूसरों से आचार संहिता का पालन कराते हुए पारदर्शिता के साथ चुनाव सम्पन्न कराएंगे?यह लोगों में एक यक्ष प्रश्न बन गया है।
वायरल वीडियो की जांच कराकर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
– रविन्द्र कुमार मांदण, जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी जौनपुर