चित्रकूट

ट्रेनों में हो रहे पथराव से यात्रियों में दहशत, जांच में जुटे सुरक्षाकर्मी

यात्रियों के सुरक्षा के दृष्टिगत ट्रेनों में खुफिया विभाग सतर्क

रिपोर्ट – सचिन वंदन

चित्रकूट।
यात्रा के लिए ट्रेनों को सबसे सुरक्षित माना जाता है। यही कारण है कि समाज का एक बड़ा तबका लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेनों के सफर को ही चुनता है। लेकिन अब ट्रेन यात्रा की सुरक्षा पर भी पत्थर बाजों की बुरी नजर लग गई है। देखा जाए तो जबलपुर मंडल के सतना – मानिकपुर रेलखण्ड में पिछले एक हफ्ते में पत्थरबाजी की कई वारदातें सामने आ चुकी हैं। जिसमें यात्रियों को चोटें भी आई हैं। बीते सोमवार को एक ट्रेन को निशाना बनाया गया है। रेलवे ने ऐसे असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने प्रयास शुरू कर दिए हैं। ऐसी घटनाओं के बाद यात्रियों में असुरक्षा के भावों के साथ दहशत भी बढ़ गई है। वहीं यात्रियों का कहना है कि ऐसी वारदातों पर लगाम लगाने के लिऐ रेलवे को प्रभावी क़दम उठाने चाहिए। घटना के बाद ट्रेनों में खुफिया विभाग सतत निगरानी कर रहा है। गाड़ी संख्या 12321हावड़ा -मुंबई मेल के बी -2 कोच में बीते सोमवार को शाम 5:10 बजे टिकरिया -इंटवा डुडैला के बीच पत्थरबाजी की गई। हावड़ा से मुंबई की ओर सफर कर रहे यात्री हरीश कुमार देवेंद्र सिंह और विमल परते ने ट्रेन के जबलपुर पहुंचने पर बताता कि बी – 2 कोच में सफ़र कर रहे थे जैसे ही गाड़ी टिकरिया और मझगावा के नीचे पहुंची तो पत्थर बाजी की गई। वहीं सतना- मानिकपुर रेल खण्ड के बीच मारकुंडी के पास ट्रेन नंबर -15232 गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस के एस -5 कोच मे पत्थर मारा गए। इस मामले की जॉच पोस्ट मझगवां और सतना द्वारा की जा रही है। इसी तरह से सतना और कटनी के आसपास महानगरी और हीराकुंड एक्सप्रेस पर भी पत्थरबाजी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button