देश

शिक्षा पर सेमिनार एवं सामाजिक सशक्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

Listen to this article
जन एक्सप्रेस/सुशील कुमार कनौजिया।
मोहम्मदी खीरी।  सभी लोग यह   मानते हैं कि शिक्षा सशक्तिकरण का आधार है,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि जब तक राष्ट्र की जननी स्वरूप हमारी स्त्रियां ज्ञानवान नहीं होतीं और उन्हें स्वतंत्रता नहीं मिलती तथा उनसे संबंधित क़ानूनों, रिवाजों और पुरानी रूढ़ियों में अनुकूल परिवर्तन नहीं किए जाते तब तक राष्ट्र आगे नहीं बढ़ सकता। यह बात हर नागरिक के लिए लागू
 शिक्षा ही इसी क्रम में सशक्तिकरण का आधार है।  शिक्षा पर सेमिनार एवं सामाजिक सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वैदिक आईएएस के संस्थापक पीडब्ल्यूडी विभाग देख रहे लखनऊ सचिवालय के समीक्षा अधिकारी अवनीश चौधरी व न्यायाधीश आनंदेश सिंह द्वारा सीतापुर के ग्राम लंकेश्वर मे स्वास्थ्य शिविर व कंबल वितरण का आयोजन अवनीश चौधरी जी अपनी टीम के सहयोग से किया लखनऊ सचिवालय के समीक्षा अधिकारी अवनीश चौधरी की अति सराहनीय पहल वह जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है वह अपनी कोचिंग के माध्यम से उन परिवारों के बच्चों को फ्री तैयारी करवाते हैं। उक्त किए गए कार्यक्रम मे सदर एसडीएम अरुण कुमार सिंह लखीमपुर खीरी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व खीरी सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र गुड्डू चौधरी संयोजक वैदिक आईएएस सुशील कुमार कनौजिया गंगाराम एडवोकेट संदीप कनौजिया अवधेश मास्टर फिरोज मंसूरी तोहिद मंसूरी यूनुस गाजी आमीन साहब आज समस्त ग्रामवासी व समाजसेवी भारी तादाद में मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button