वायरल
सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 17,700 के करीब
मुंबई। वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच बैंकिंग, वित्त और धातु शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 305.74 अंक चढ़कर 59,391.17 पर था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 85.05 अंक बढ़कर 17,690 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर सिर्फ एचसीएल टेक्नोलॉजीज में गिरावट हुई।