उत्तर प्रदेशचित्रकूट

शंकर के भागीरथी प्रयास से घर घर पहुंचेगा पानी

प्रशासन के सराहनीय कार्य से मुहल्लेवासियों में खुशी

जन एक्सप्रेस चित्रकूट। पिछले 5 वर्षों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे शोभा सिंह का पुरवा (शास्त्री नगर वार्ड) के लोगों को अब भरपूर पानी मिलेगा। नगर पालिका चित्रकूट धाम कर्वी द्वारा स्थापित किए गए हैंडपंप और पाइप लाइन में जलापूर्ति की क्षमता में वृद्धि किए जाने पर मोहल्लेवासियों में खुशी की लहर है।सभासद शंकर यादव ने बताया कि मोहल्ले में पिछले 5 वर्षों से पेयजल की आपूर्ति से लोग जूझ रहे थे, गर्मी में तो और भी पेयजल आपूर्ति की बुरी हालत थी। यहां पर पाइपलाइन जरुर पड़ी थी लेकिन नलों में पानी नहीं पहुंच पा रहा था इसके चलते मोहल्लेवासी एक-एक बाल्टी पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहते थे। भीषण गर्मी में बढ़ती पेयजल समस्या को देखते हुए सभासद सभासद शंकर प्रसाद यादव ने नगर पालिका व जल संस्थान के अधिकारियों से लगातार संपर्क करके पेयजल समस्या का समाधान कराने का बीड़ा उठाया। सभासद के प्रयास से वार्ड के जमरेही नाथ मंदिर के पास नगर पालिका द्वारा बोरिंग कराई गई और जल संस्थान द्वारा समर सेबल लगाकर जलापूर्ति की क्षमता में वृद्धि की गई । अब पूरे मोहल्ले में सबको सुचारू रूप से पीने का पानी नलों के माध्यम से प्राप्त होगा ‌। सभासद शंकर यादव ने शास्त्री नगर के शोभा सिंह का पुरवा में पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता जल संस्थान के अधिशासी अभियंता डीके सारंगी को धन्यवाद ज्ञापित किया है ‌ । इसके अलावा इस काम को संपादित करने में भरपूर सहयोग करने वाले जलकल अभियंता मुलायम सिंह यादव, सुपरवाइजर सत्येंद्र सिंह, इलेक्ट्रीशियन प्रवीण पटेल ,रामनिहोरे भगवत प्रसाद संतोष कुमार रज्जू प्रसाद आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button