एडीजी के पुत्र समेत 4 रसूखदारों पर गंभीर आरोप, पुलिस चौकी में मारपीट और अभद्रता

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: राजधानी लखनऊ के थाना हजरतगंज क्षेत्र स्थित स्टेडियम चौकी में हाल ही में एक बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि एडीजी स्तर के एक अधिकारी के पुत्र सहित चार रसूखदार युवकों ने चौकी के भीतर घुसकर पुलिसकर्मियों से मारपीट और घोर अभद्रता की
चौंकाने वाली बात यह है कि इस घटना के बावजूद, आरोपियों के प्रभावशाली संबंधों के चलते अब तक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय सूत्रों और सामाजिक संगठनों का आरोप है कि ऊपरी दबाव के चलते कार्रवाई बेहद लचर और दिखावटी रही है।
आजाद अधिकार सेना करेगी मौके की जांच
इस गंभीर मामले को लेकर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम 13 जून, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे स्टेडियम चौकी पहुंचेगी।
टीम मौके पर जाकर घटनास्थल और चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से प्रत्यक्ष जानकारी एकत्रित करेगी, ताकि घटना की वस्तुस्थिति सामने आ सके। इसके पश्चात, करीब 12:30 से 1 बजे के बीच टीम थाना हजरतगंज पहुंचेगी और संबंधित अधिकारियों से मिलकर समुचित कार्रवाई की मांग करेगी।
प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
इस घटना को लेकर पुलिस विभाग की निष्क्रियता पर अब सवालों का पहाड़ खड़ा हो गया है। आम जनता से लेकर पुलिस विभाग के भीतर तक न्याय और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग तेज हो रही है।
क्या वाकई कानून सभी के लिए बराबर है? या फिर रसूख कानून से ऊपर है?
इस सवाल का जवाब आने वाले दिनों में प्रदेश की प्रशासनिक साख तय करेगा।






