देश
आकांक्षा समिति की अध्यक्ष शैलजा त्रिपाठी ने माताओं को दी बेबी किट
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आकांक्षा समिति की अध्यक्ष शैलजा त्रिपाठी ने जिला महिला अस्पताल में हाल ही में जन्मी 18 नवजात बच्चियों को तथा उनकी माताओं को बेबी किट ,ब्लैंकेट ,गर्म कपड़े स्वेटर, गोंद के लड्डू ,बेटी जन्मोत्सव प्रमाणपत्र सहित अन्य उपहारों का वितरण किया। इसके अलावा 48 नवजात शिशुओं (पुत्र- पुत्री सभी) की माताओं के लिए फल आदि का वितरण किया। आकांक्षा समिति की अध्यक्ष ने इन सभी प्रसूति महिलाओं से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम पूछा। इस मौके पर अधीक्षक जिला चिकित्सालय डा0 विनय प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सचान ,सीएमएस महिला अस्पताल फौजिया अंजुम नोमानी, डा0 पूनम सचान, डा0 आशा सचान, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार ,जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभय कुमार सागर तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।