जौनपुर में वार्षिकोत्सव पर शारदा संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: क्षेत्र का सदरूद्दीनपुर स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक स्कूल में शनिवार को वर्षिकोत्सव के अवसर पर शारदा संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने आगंतुकों को आकर्षित करने के लिए विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
पुरस्कार मिलते ही खिल उठे बच्चों के चेहरे
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात बच्चियों ने सरस्वती वंदना की, आयुषी, सुहानी द्वारा स्वागत नृत्य से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बतौर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश सिंह और विशिष्ट अतिथि बिट्टू किन्नर रहीं।कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्रों को अतिथियों द्वारा कापी, पेंसिल देकर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार मिलते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे।
वहीं शारदा संगोष्ठी के तहत स्कूल में आए अभिभावकों संग बैठक कर बच्चों के नामांकन, ठहराव आदि विषयों पर स्कूल प्रबंधन ने विचार विमर्श किया। कार्यक्रम का संचालन व समापन प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनुपमा अग्रहरि ने किया। इस दौरान बबिता यादव, संगीता पाल, राकेश कुमार, विवेक गुप्ता समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।