लखनऊ

शिवपाल फिर अखिलेश पर हमलावर

लखनऊ: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा हो गई है। मुलायम के परिवार में उनके निधन के समय जिस तरह का प्यार और एका दिखाई दे रहा था, उसमें फिर से दरार दिखाई देने लगी है। एक बार फिर चाचा शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बड़ा हमला बोला है। मंगलवार को शिवपाल ने अखिलेश को चापलूसों से घिरा बताते हुए कहा कि असली समजावादी लोग उनके साथ हैं।

मुलायम के निधन के बाद पहली बार शिवपाल ने अखिलेश पर निशाना साधा है। शिवपाल के हमले को कई नजरिये से देखा जा रहा है। मैनपुरी सीट पर शिवपाल को कोई भाव नहीं देने की टीस भी माना जा रहा है। अखिलेश ने एक दिन पहले ही प्रत्याशी को लेकर मंथन किया था। तेज प्रताप का नाम फाइनल होने की बातें भी कहीं जा रही हैं।

मुलायम सिंह यादव के निधन पर पूरा परिवार एक नजर आया था। खासकर शिवपाल और अखिलेश यादव बेहद करीब दिखाई दिए थे। अंत्येष्टि से लेकर अस्थि कलश विसर्जन और शांति पाठ तक शिवपाल हमेश अखिलेश के साथ साथ रहे। अब मुलायम के निधन से रिक्त मैनपुरी सीट पर उपचुनाव की घोषणा होते ही शिवपाल का रुख बदला-बदला नजर आने लगा है।

शिवपाल ने अखिलेश पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि वह चापलूसों से घिरे हुए हैं। गलत राय देने वाले लोग उनके साथ हैं। शिवपाल ने कहा कि यह लोग परिवार को साथ नहीं देख सकते। पार्टी के लोगों को साथ नहीं रख सकते। शिवपाल ने यहां तक कहा कि असली समाजवादी लोग हमारी पार्टी के साथ हैं। शिवपाल ने कहा कि अखिलेश लगातार चुनाव हार रहे हैं। 14, 17 और 19 का चुनाव हार गए। 22 में जीत सकते थे लेकिन नहीं जीत सके। कहा कि मैनपुरी चुनाव देश और प्रदेश की तकदीर का फैसला करेगा।

बगावत के मूड में शिवपाल?

मैनपुर में सपा तेज प्रताप यादव को उतारने का मन बना रही है। कहा जा रहा है कि परिवार में एका बनी रहे, इसके लिए शिवपाल यादव को भी मनाने की कोशिशें परिवार की ओर से अंदरखाने चल रही हैं। लेकिन शिवपाल का आज का हमला बताता है कि वह अपना रुख तय कर चुके हैं।राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि शिवपाल अगर मैनपुरी से खुद उतरते हैं तो भाजपा का भी उन्हें साथ मिलने की उम्मीद है। शिवपाल यादव ने मैनपुरी से खुद प्रसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने से इंकार नहीं किया है। सपा चाहती है कि परिवार की एका के लिए शिवपाल भी तेज प्रताप यादव के समर्थन में पीछे हट जाएं।

अखिलेश परिवार वालों से मिले

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इन सब के बीच अखिलेश यादव ने रविवार को सैफई में परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि इसमें मैनपुरी उपचुनाव के लिए परिवार से एक ही प्रत्याशी उतारने के लिए शिवपाल को इस पर सहमत कराने पर चर्चा हुई। शिवपाल यादव मैनपुरी में अपने दावे को छोड़ेंगे या नहीं यह बड़ा सवाल है।सपा से अलग होकर पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव बीते विधानसभा चुनाव में सपा के नजदीक आ गए थे। परंतु चुनावों के बाद संबंधों में फिलहाल तल्खी आ गई। इसके बाद शिवपाल यादव ने 2024 के मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे। कई बार कहा था कि यदि नेताजी चुनाव लड़ेंगे तो वह मैदान में नहीं उतरेंगे। परंतु अब मुलायम के निधन के बाद हालात बदल गए हैं।

सपा में इसी बात को लेकर मंथन जारी है कि मैनपुरी से किसे चुनाव मैदान में उतारा जाए। पार्टी सूत्रों का मानना है कि अगर शिवपाल अपना मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लड़ने का दावा छोड़ते हैं तभी सपा व उनकी नजदीकी हो सकती है।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button