शिवराज का पलटवार, नरोत्तम ने भी साधा निशाना

भोपाल । कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा बुधवार को रोजा इफ्तार के एक कार्यक्रम में देश में हो रहे दंगों को लेकर दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। उन्होंने कमल नाथ के बयान को तुष्टीकरण की राजनीति बताते हुए निंदनीय करार दिया। वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कमलनाथ पर निशाना साधा है।
मुख्यमंत्री चौहान ने गुरुवार को अपने नियमित पौधारोपण कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कमल नाथ के बयान से उनकी कुटिलता जाहिर होती है। एक तरफ वह हनुमान भक्त होने का प्रचार करते हैं और दूसरी ओर रोजा इफ्तार में जाकर दंगे-फसाद की बात करते हैं। यह स्तरहीन और घटिया राजनीति है- डर दिखाओ और वोट पाओ। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है। यहां पर कहां दंगे हो रहे हैं। ये कुटिलता है, तुष्टीकरण है, जो करके कमल नाथ वोट हासिल करना चाह रहे हैं। मैं उनके इस बयान की निंदा करता हूं।
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ बुधवार शाम को अपने गृह नगर छिंदवाड़ा में इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे। इसी दौरान का उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि आप सबको छिंदवाड़ा संभालना है। मुझे प्रदेश संभालने दीजिए। आप चाहते हैं कि मैं यहां बंधकर रह जाऊं, तो मैं बंधकर रह जाता हूं। आप सब जगह देख रहे हैं क्या हो रहा है? पूरे देशभर में क्या हो रहा है। पूरे देशभर में ये दंगे-फसाद करा रहे हैं। ये लोग देश को बर्बाद करके छोड़ेंगे।
भाजपा नेता नरेन्द्र सलूजा ने कमलनाथ का यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने ट्वीट किया है- हनुमान भक्त श्री नाथ जी, रोजा इफ्तार में रोजेदारों से कह रहे हैं कि अब आपको छिंदवाड़ा संभालना है। दंगों का भय दिखाकर साथ लेने का प्रयास।
कमल नाथ के बयान पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी उन पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कमल नाथ जी, रोजेदारों के बीच बैठकर राजनीति करना ठीक नहीं। भय का वातावरण बनाना, भाईचारे के खिलाफ विष वमन करना कांग्रेस की परंपरा रही है!