साहब पंचायतो के जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
सफाई नहीं होने से लगे गंदगी का ढेर गलियों में बह रहा गंदा पानी ग्रामीणों द्वारा सफाई कराने जाने की मांग
जन एक्सप्रेस/राजेश पाल
बाजार शुक्ल अमेठी। पंचायत को साफ स्वच्छ बनाने के लिए भले ही लाखों रुपये खर्च किए गए हों। अभी भी विकासखंड के ग्राम पंचायतो में साफ-सफाई नहीं होने से गांवो में जगह-जगह गंदगी के अंबार देखे जा रहे हैं।
पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वानगी के तौर पर ग्राम सभा संसारपुर के पूरे निरंजन ग्राम सभा बूबूपुर पूरे नेवाजी आदि गांव में देखा जा सकता है। जगह-जगह बिखरे कूड़े स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ाते देखे जा रहे हैं।
सफाई कर्मी नजर ही नहीं आते हैं। सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। वर्तमान समय में बरसात का मौसम चल रहा है जिससे नालिया गंदगी से चोक होने के कारण नालियों का गंदा पानी मुख्य मार्गों पर भरा देखा जाता है। ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों से की गई बात साझा
स्थानीय लोगों से की गई बात साझा बताया पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा अनदेखी के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। गांव में रूप से सफाई नहीं कराए जाने से जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। वहीं नाले-नालियां भी जाम होने से गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है।
गंदगी से परेशान ग्रामीण कई बार सरपंच और जिम्मेदार लोगों से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन साफ-सफाई पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है। गांव में गंदगी पसरी होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं और संक्रमित बीमारियां फैल रही हैं। सफाई नहीं होने के कारण लोगों को कचरे के ढेरों के ऊपर से होकर निकलना पड़ता है। बरसात के मौसम में स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है। क्योंकि कचरे में पानी भर जाने से दुर्गंध आती रहती है। ग्रामीणों ने पंचायत के जिम्मेदारों से साफ-सफाई कराए जाने की मांग की है।