वायरल
दर्द से पीड़ित बंदर का समाजसेवियों ने कराया उपचार
जन एक्सप्रेस/सुशील कुमार कनौजिया।
मोहम्मदी खीरी। ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सहिजना में डॉक्टर अब्दुल हमीद के अस्पताल में एक बंदर दर्द से तड़प रहा था इसकी भनक वहां पर लोगों को लगी और वहां कुछ समाजसेवियों ने वन विभाग की टीम को फोन कर अवगत कराया कुछ देर बाद रामनरेश व सुरेंदर वन विभाग से घटनास्थल पर आए जिसमें समाजसेवी सुशील कुमार कनौजिया डॉक्टर अब्दुल हमीद अरुण कुमार गुप्ता डॉक्टर राज कपूर आदि लोगों ने दर्द से पीड़ित उस बंदर को मोहम्मदी उपचार के लिए भेजा डॉक्टर अब्दुल हमीद ने अपने निजी खर्चे पर कुछ इलाज भी कराया। जिससे दर्द से करा रहे बंदर को काफी राहत मिली इन समाजसेवी को सुंदर कार्य से क्षेत्र में चर्चा रही तथा लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा भी की।