
जन एक्सप्रेस हल्द्वानी, उत्तराखंड। शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक पर अपनी ही पत्नी और ससुर से धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप लगा है। आरोपी ने पहले ससुर से कारोबार शुरू करने के नाम पर चार लाख रुपये लिए और फिर अपनी पत्नी के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए 10 लाख रुपये का लोन लेकर गायब हो गया।
पीड़िता ने कोतवाली थाने में पति के खिलाफ लिखित तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति उस पर लगातार आर्थिक दबाव बना रहा था। पहले उसने ससुर को झांसे में लेकर कारोबारी प्लान बताया और पैसे ऐंठ लिए, फिर पत्नी की जानकारी के बिना उसके नाम पर लोन पास करवा लिया।
महिला का कहना है कि जैसे ही बैंक से किस्तों की नोटिस आई, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और विश्वासघात जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी का बयान:
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने लोन के लिए जरूरी दस्तावेज खुद तैयार करवाए और पत्नी के दस्तखत की नकल की। मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।






