कानपुर
क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने निकाला पैदल मार्च
जन एक्सप्रेस संवाददाता
बिल्हौर। कानून व्यवस्था के इकबाल को बुलंद करने की मंशा से पुलिस सडक़ पर नजर आई क्षेत्राधिकारी बिल्हौर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने पैदल मार्च कर संदेश दिया वहीं जानकारों की मानें तो किसान आंदोलनकारियों द्वारा किये गये चक्का जाम के एलान को देखते हुवे प्रशासन अधिक सक्रिय नजर आया कानपुर जिले के अन्य थाना क्षेत्रों से भी जिसके चलते ऐसी तस्वीरें दिखाई दी परंतु पुलिस का सडक़ पर उतरना आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास करवाता है जिसके चलते ऐसी तस्वीरें मित्र पुलिस के इकबाल को भी प्रश्रय देने का काम करती हैं जो एक सुखद संदेश। वहीं नगर पालिका चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया।