मोतियाबिंद आई कैंप में ऑपरेशन कराए मरीजों का हुआ पुन: परीक्षण
जन एक्सप्रेस संवाददाता
उन्नाव। सामाजिक संस्था नवयुग जन चेतना सेवा संस्थान द्वारा हम बूढ़ों की सेवा करें कभी हम भी बूढ़े होंगे की भावना से गत 3 फरवरी को विकासखंड हसनगंज की ग्राम पंचायत सिंघनापुर के मजरा भिखारी खेड़ा में आयोजित नि:शुल्क मोतियाबिंद आई कैंप में चिन्हित किए गए 137 मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन कानपुर की नारी समर्था साईं आई हॉस्पिटल में कराया गया था जिनका पुन: परीक्षण मंगलवार को ग्राम भिखारी खेड़ा में कानपुर से पधारे डॉ. आशीष एवं प्रशांत के नेतृत्व में किया गया।
सभी 137 मरीजों की नेत्र ज्योति बिल्कुल ठीक पाई गई और सभी को संस्था की ओर से दवाएं और आई ड्रॉप प्रदान किए गए संस्था अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी 137 मरीजों को संस्था की ओर से नि:शुल्क टेस्टेड चश्मे आगामी 7 मार्च को एक जन सभा के माध्यम से ग्राम भिखारी खेड़ा में ही वितरित किए जाएंगे।