खेल

जडेजा के Exit से टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन

एशिया कप में भारत टॉप 4 में पहुंच चुका है। टॉप 4 के मुकाबले में रविवार को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था। उस मैच में रविंद्र जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। लेकिन रविंद्र जडेजा अब चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को भारतीय टीम में शामिल किया गया। इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि भारत के प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा की जगह कौन लेगा? भारत के लिए प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव करना खतरे से कम नहीं है। अब तक के दो मैचों में रविंद्र जडेजा ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने संघर्षपूर्ण 35 रन बनाए थे और गेंदबाजी में 11 रन दिए थे। वही, हांगकांग के खिलाफ उन्होंने 15 रन देकर 1 विकेट चटकाए थे।

अब सवाल यह है कि दूसरे मैच में रविंद्र जडेजा की जगह कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ किस खिलाड़ी को मौका देंगे? जडेजा ऑलराउंडर हैं। ऐसे में टीम इंडिया को किसी ऑलराउंडर की तलाश होगी। लेकिन रविंद्र जडेजा की जगह हो भर पाना कहीं ना कहीं राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के समक्ष बड़ी चुनौती होगी। रविंद्र जडेजा की जगह लेने के लिए दो खिलाड़ियों का नाम सबसे आगे चल रहा है। एक खिलाड़ी हैं अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन तो दूसरे हैं अक्षर पटेल। दोनों ही स्पिन गेंदबाजी करते हैं। साथ ही साथ बल्लेबाजी की भी क्षमता रखते हैं। दोनों के पास T20 मैच खेलने का लंबा अनुभव है। आईपीएल के दौरान भी दोनों ने यूएई में कई मुकाबले खेले हैं और अपनी अपनी टीमों को जीत दिलवाई है।

एक सवाल यह भी है कि क्या पाकिस्तान के खिलाफ भारत अपने बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करेगा? यह सवाल इसलिए भी आ रहा है क्योंकि पाकिस्तान की गेंदबाजी अच्छी है। पाकिस्तान के खिलाफ हांगकांग की टीम महज 38 रन पर ऑल आउट हो गई। ऐसे में इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। पहले मुकाबले में ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली थी। उनकी जगह दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपिंग की थी। अगर ऋषभ पंत को टीम इंडिया में शामिल किया जाता है तो कहीं ना कहीं तीन तेज गेंदबाज, एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर से ही सभी 20 ओवर पूरे करने होंगे।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button