खेल
जडेजा के Exit से टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन
एशिया कप में भारत टॉप 4 में पहुंच चुका है। टॉप 4 के मुकाबले में रविवार को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था। उस मैच में रविंद्र जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। लेकिन रविंद्र जडेजा अब चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को भारतीय टीम में शामिल किया गया। इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि भारत के प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा की जगह कौन लेगा? भारत के लिए प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव करना खतरे से कम नहीं है। अब तक के दो मैचों में रविंद्र जडेजा ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने संघर्षपूर्ण 35 रन बनाए थे और गेंदबाजी में 11 रन दिए थे। वही, हांगकांग के खिलाफ उन्होंने 15 रन देकर 1 विकेट चटकाए थे।