उत्तर प्रदेशजौनपुर

रामपुर विकास खंड में विशेष सचिव ने किया औचक निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश

पंचायत भवन, आजीविका केंद्र और स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: आकांक्षात्मक विकास खंडों में धरातलीय बदलावों की पड़ताल के क्रम में शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी एवं विशेष सचिव, आयुष विभाग श्री हरिकेश चौरसिया ने आज विकासखंड रामपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत पचवल में निर्माणाधीन पंचायत भवन का औचक निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया।

विशेष सचिव ने निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप व संतोषजनक बताया, साथ ही निर्देश दिए कि भवन में सीढ़ी के साथ-साथ रैंप का निर्माण भी अनिवार्य रूप से किया जाए, जिससे वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को यह भी निर्देशित किया कि मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय कर भवन परिसर की रिक्त भूमि पर स्थायी एनम केंद्र की स्थापना पर कार्यवाही करें, क्योंकि वर्तमान में यह केंद्र किराए के भवन में संचालित हो रहा है।

इसके पश्चात श्री चौरसिया ने मनरेगा के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह के आजीविका संवर्धन केंद्र का निरीक्षण किया और समूह की महिलाओं से संवाद कर उनकी कार्यप्रणाली की सराहना की।

विशेष सचिव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामपुर का भी औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, दवाओं की उपलब्धता, स्वच्छता व्यवस्था आदि का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक से मुलाकात कर टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत की जा रही गतिविधियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

खंड विकास अधिकारी अभिनव सरोज, ग्राम प्रधान, अन्य विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button