थाना मसौली के प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का हुआ भव्य आयोजन
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
मसौली-बाराबंकी। क्षेत्र मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही श्रद्धा भाव एव हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। इस दौरान आकर्षक झाकियों के बीच विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। लोगो ने पुरी आस्था के साथ व्रत रखकर पूजा अर्चना की तथा रात्रि 12 बजते ही जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी के उदघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
थाना मुख्यालय पर आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मे कोर्ट नंबर 25 की न्यायाधीश रंजना सरोज, उपजिलाधिकारी रामनगर अनुराग सिंह, क्षेत्राधिकारी रामनगर हर्षित चौहान, थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी सहित प्रशासनिक अधिकारी एव क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एव संभांत जनो ने जन्मोत्स्व कार्यक्रम मे भाग लेकर उत्साह बढ़ाया। कस्बा मसौली, बांसा, बड़ागांव, नेवला, दादरा, त्रिलोकपुर, बिन्दौरा, सफदरगंज, रसोली, जकरिया सहित ग्रामीण क्षेत्र में भगवान श्री कृष्णा का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।
कुछ लोगों ने 6 सितंबर को तथा कुछ लोगों ने 7 सितंबर को श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया। सुबह से लेकर जन्म तक जहां-जहां पर भगवान श्री कृष्ण की झांकियां सजी ,भजन कीर्तन होता रहा और रात्रि में आधी रात के समय भगवान श्री कृष्ण जी का बाल रूप में जन्म हुआ ।जन्म के समय सभी भक्तों में खुशी का माहौल दौड़ गया। तथा पूजा आरती के बाद प्रसाद आदि का वितरण हुआ 7 सितंबर को दोपहर से लेकर भगवान के जन्म तक वर्षा होती रही ।