उत्तर प्रदेशबहराइचशिक्षा-रोज़गार

एसएसबी ने सीमावर्ती लोगो के उत्थान के लिए शुभारम्भ किया कौशल विकास एवं व्यासायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम

नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम में सीमा क्षेत्र की जनता हुई लाभान्वित

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम का आयोजन लार्ड बुद्धा डिग्री कॉलेज साकेत नगर रुपईडीहा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम गंगा सिंह उदावत, कमांडेंट 42वीं वाहिनी के निर्देशन में कराया गया। कार्यक्रम के दौरान सीमावर्ती लोगो को कौशल विकास व व्यावसायिक प्रशिक्षण के तहत बेसिक कंप्यूटर, 60 दिवसीय सिलाई कढाई प्रशिक्षण तथा 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का शूभारम्भ किया गया। जिसमें कल 96 लाभार्थी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। सीमा क्षेत्र के युवाओं की खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्द्येश्य से विभिन्न प्रकार की खेल सामग्री का वितरण किया गया। जिसमे 85 युवा खिलाडी, छात्र, छात्राए कार्यक्रम स्थल पर लाभान्वित हुए।

एसएसबी लगातार नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम , सामाजिक चेतना अभियान , पशु चिकित्सा शिविर, मानव चिकित्सा शिविर एवं अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को लाभान्वित करती रहती है। बताते चले की बीते मार्च 2023 में वाहिनी द्वारा नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया था। जिसमें सीमा क्षेत्र के जरुरतमंद किसानो के लिए कृषि उपकरण, गैर पारम्परिक उर्जा का विकास स्त्रोत को बढ़ावा देने के उद्द्येश्य से सोलर लाइट का वितरण, सीमा क्षेत्र के युवाओं की खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्द्येश्य से विभिन्न प्रकार की खेल सामग्री का वितरण किया गया था। साथ ही माह अक्टूबर में सामाजिक चेतना अभियान के तहत सीमावर्ती लोगो को व्यवसाय सृजन के उदेश्य से मुर्गी के चूजे का वितरण किया गया। वाहिनी द्वारा इस प्रकार के कल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन कुमार डीसीआईओ बहराइच रहें। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में एसएसबी के इस कल्याणकारी कार्यक्रम की सराहना की।

कार्यक्रम के बाद छात्र-छात्राओं को वॉली बॉल नेट, फुटबॉल, कैरम बोर्ड, बैडमिन्टन, चेस बोर्ड, लूडो, स्किपिंग रोप आदि वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। जिसने सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. हरीश चन्द्र निदेशक लार्ड बुद्धा डिग्री कॉलेज, डॉ. यशपाल निदेशक लार्ड बुद्धा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, विकास पाण्डेय प्रिंसिपल सीमांत इंटर कॉलेज, पार्थ सारथी रॉय, उप कमांडेंट, अधिकारी एवं सभी समवायों के समवाय प्रभारी, सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिक छात्र एवं बल कार्मिक उपथित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button