ऐतिहासिक शिखर पर पहुंचा शेयर बाजार…
शेयर बाजार : भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन बेहद शानदार साबित हुआ है और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी फिर एक बार नया रिकॉर्ड हाई बनाने में कामयाब रहा है. एनएसई निफ्टी ने 22,783.35 का ऑलटाइम हाई छू लिया है और इस तरह ये 22,800 के महत्वाकांक्षी स्तर के बेहद नजदीक आ गया है.
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी नए ऐतिहासिक शिखर पर
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन लाइफटाइम हाई पर चला गया है. ये 408.49 लाख करोड़ रुपये पर चला गया है और ये इसका ऐतिहासिक ऊंचा स्तर है. कल के कारोबार के बंद होते समय बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 406.59 लाख करोड़ रुपये था जो कि नया ऐतिहासिक हाई था. आज ये 408.50 लाख करोड़ रुपये के शिखर पर जा पहुंचा है. यानी एक ही दिन में 2.5 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप जुड़ गया है.
दोपहर 2.55 बजे शेयर बाजार का हाल
दोपहर 2.55 बजे शेयर बाजार में बीएसई का सेंसेक्स 144.07 पॉइंट्स या 0.19 फीसदी चढ़कर 74,815.35 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 49.85 अंक या 0.22 फीसदी की ऊंचाई के साथ 22,693.25 के लेवल पर बना हुआ था.
निफ्टी के शेयरों का हाल
एनएसई निफ्टी के 50 में से 27 शेयर उछाल पर हैं, 22 शेयर गिरावट पर हैं और 1 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है. एनएसई पर 2624 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 1239 शेयरों में तेजी है और 1268 शेयरों में गिरावट है. 117 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं.
बैंक निफ्टी ऑलटाइम हाई पर-50 हजार के लेवल से चंद अंक दूर
बैंक निफ्टी ने आज 49,974 का हाई बनाया है जो कि इसका ऐतिहासिक ऊंचा स्तर है. बैंक निफ्टी ऑलटाइम हाई पर तो लगातार चल ही रहा है और ये 50 हजार के अहम लेवल से केवल चंद अंक दूर रह गया है.