शेयर बाजार :सेंसेक्स करीब 600 अंक उछलकर 73600 के ऊपर निकला
Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत शानदार तेजी के साथ हुई है. एचडीएफसी बैंक की शानदार तेजी से बैंक निफ्टी को सपोर्ट मिल रहा है लेकिन ओपनिंग मिनटों में ये ही शेयर लाल निशान में फिसल गया था. एनएसई का एडवांस डेक्लाइन रेश्यो देखें तो 1817 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 166 शेयरों में मजबूती के साथ ट्रेड देखा जा रहा है.
कैसी रही बाजार की शुरुआत
बीएसई का सेंसेक्स 578.18 अंक या 0.79 फीसदी की ऊंचाई के साथ 73,666 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 189.90 अंक या 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 22,336 के लेवल पर कारोबार ओपन हुआ है.
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन देखें तो 396.73 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और इसके ऑलटाइम हाई पर जाने के बाद बीएसई का मार्केट कैप 402 लाख करोड़ रुपये तक चला गया था. आज बीएसई पर 3132 शेयरों में ट्रेड हो रहा है और इसमें से 2424 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. 588 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और 120 शेयरों में बदलाव नहीं हुआ है. 136 शेयरों में 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर कारोबार देखा जा रहा है और 7 शेयरों में इस अवधि का निचला स्तर देखा जा रहा है. 171 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है और 55 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा हुआ है.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 7 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. चढ़ने वाले शेयरों में विप्रो 2.13 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.92 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.70 फीसदी, एलएंडटी 1.64 फीसदी और बजाज फाइनेंस 1.57 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे. एक्सिस बैंक 1.53 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था. एचसीएल टेक 1.36 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है.
निफ्टी के शेयरों की तस्वीर
निफ्टी के शेयरों की तस्वीर देखें तो इसके 50 में से 44 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे और 6 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. बीपीसीएल, एक्सिस बैंक, विप्रो, एचसीएल टेक और कोल इंडिया के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है.