जन एक्सप्रेस खबर का दमदार असर: स्पा सेंटरों पर पुलिस का कड़ा शिकंजा, 4 गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस /बस्ती: निष्पक्ष पत्रकारिता जब जनहित का हथियार बनती है, तो सिस्टम को भी हरकत में आना पड़ता है। जनपद में स्पा सेंटरों की आड़ में पनप रहे संदिग्ध कारोबार के खिलाफ ‘जन एक्सप्रेस’ ने जिस मिशन के साथ मुहिम छेड़ी थी, वह आज एक बड़ी कामयाबी के रूप में सामने आई है। ‘जन एक्सप्रेस’ ने समाज के प्रति अपनी जवाबदेही निभाते हुए इस मुद्दे को लगातार प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसे डीआईजी संजीव त्यागी और कप्तान अभिनंदन ने न केवल गंभीरता से पढ़ा, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज का मान रखते हुए तत्काल प्रभावी एक्शन सुनिश्चित किया।
DIG संजीव त्यागी का विजन और SP अभिनंदन का कड़ा एक्शन
पुलिस महकमे के आला अधिकारियों की तत्परता ने यह साबित कर दिया है कि जिले में कानून का राज है। डीआईजी संजीव त्यागी के कुशल दिशा-निर्देशन और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन की ‘क्विक रिस्पांस’ कार्यशैली की सराहना हो रही है। ‘जन एक्सप्रेस’ की खबर को संज्ञान में लेते हुए कप्तान अभिनंदन ने तत्काल एस०ओ०जी०, स्वाट और सर्विलांस टीमों को छापेमारी के लिए रवाना किया। कप्तान ने कड़ा संदेश दिया है कि जिले की शांति और मर्यादा को भंग करने वाले किसी भी संदिग्ध नेटवर्क को जड़ से मिटा दिया जाएगा।
गहन जांच के घेरे में स्पा सेंटर: रडार पर संदिग्ध गतिविधियां
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीमों ने शहर के ब्लू हेवेन (मालवीय रोड), रुद्रा (रोडवेज चौराहा), मिलाया (बड़ेवन) और रुद्रा स्पा (हड़िया चौराहा) पर एक साथ स्ट्राइक कर शिकंजा कसा। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 04 संचालकों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की है, साथ ही वहां मौजूद 14 महिलाओं को रेस्क्यू कर सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुँचाया गया। पुलिस टीम अब इन सभी स्पा सेंटरों के अभिलेखों, लाइसेंस, रजिस्टर, सी०सी०टी०वी० फुटेज और संचालकों के मोबाइल फोन की बारीकी से पड़ताल कर रही है। कप्तान अभिनंदन ने स्पष्ट कर दिया है कि जांच के दौरान यदि रत्ती भर भी अनैतिकता या नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो संचालकों और उनके मददगारों के खिलाफ ऐसी कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी जो मिसाल बनेगी।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:
इस कार्यवाही में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में राहुल कालिया पाण्डेय पुत्र कमल किशोर (हापुड़), दीपक यादव पुत्र राजेश यादव (संतकबीर नगर), विक्की चौहान पुत्र नौमी चौहान (गोरखपुर) और मनोज कुमार जायसवाल पुत्र ओमप्रकाश जायसवाल (महराजगंज) शामिल हैं।
जन एक्सप्रेस: जन सरोकार और निर्भीक पत्रकारिता का संकल्प
यह बड़ी कार्यवाही इस बात का जीवंत प्रमाण है कि जब ‘जन एक्सप्रेस’ जैसा समाचार पत्र जनहित के मुद्दों को अपनी प्राथमिकता बनाता है, तो उसका व्यापक और सकारात्मक असर समाज में दिखाई देता है। ‘जन एक्सप्रेस’ ने केवल खबरें ही नहीं छापीं, बल्कि समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए उस सच को सामने रखा जिसे दबाने की कोशिश की जा रही थी। आज की यह कार्रवाई ‘जन एक्सप्रेस’ की निष्पक्ष लेखनी और बस्ती पुलिस के बुलंद इकबाल की संयुक्त जीत है। हमारी लेखनी न कभी झुकी है और न कभी रुकेगी; समाज की स्वच्छता और अच्छाई के लिए ‘जन एक्सप्रेस’ का यह मिशन अनवरत जारी रहेगा।






