उत्तराखंड

इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने वाले छात्र जयंत को सम्मानित किया गया

Listen to this article

हरिद्वार । अकल्पनीय साहस एवं कठोर परिश्रम से गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र जयन्त चौधरी पुत्र नेत्रपाल सिंह ने सर्वाधिक फ्रन्ट रोल लगाकर इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम अंकित कराकर विश्वविद्यालय का गौरव बढाया है। छात्र जयन्त चौधरी को इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की प्रति, गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान करके कुलपति प्रो. हेमलता द्वारा सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग में एमपीएड प्रशिक्षु छात्र जयन्त चौधरी ने एक मिनट मे सर्वाधिक 66 फ्रन्ट रोल लगाकर इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

प्रशिक्षु छात्र की इस उपलब्धि पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम में विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. हेमलता ने छात्र को बधाई एवं सम्मानित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में खिलाड़ी-कोच का नाता सबसे अहम होता है। छात्रों में असंख्य गुणों का खजाना होता है, जिनकी पहचान के लिए वातावरण एवं सुयोग्य कारीगर की आवश्यकता होती है।

कुलसचिव सुनील कुमार ने कहा कि छात्र द्वारा हासिल की गई इस उपलब्धि से अन्य छात्र भी प्रेरणा प्राप्त कर सकेंगे। प्रभारी, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग डॉ. अजय मलिक ने बताया कि छात्रों को बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए सभी शिक्षक भरपूर सहयोग एवं परिश्रम करते हैं।

एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिवकुमार चौहान ने बताया कि जिम्नास्टिक से जुड़ी इस कला में बेहतरी के लिए केवल शारीरिक ही नहीं अपितु मानसिक एवं स्नायुतंत्र पर भी असहनीय दबाव पड़ता है, जिसके कारण शरीर की कार्यप्रणाली भी प्रभावित होती है।

सम्मान कार्यक्रम में आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. विवेक गुप्ता, मुख्य परीक्षा नियन्त्रक प्रो. एलपी पुरोहित, डीन, योग एवं शारीरिक शिक्षा प्रो. सुरेन्द्र कुमार त्यागी, डॉ. अजय मलिक, डॉ. शिवकुमार चौहान, डॉ. कपिल मिश्रा, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button