लक्ष्मीपुर खूर्द में तस्करी की खुली पोल 70 बोरी चीनी बरामद

जन एक्सप्रेस/महराजगंज : ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के भारत-नेपाल सरहद से सटे लक्ष्मीपुर खूर्द गांव में कस्टम विभाग और चौकी पुलिस की संयुक्त टीम की छापामारी की है। इस दौरान टीम की कार्रवाई में एक मकान से 70 बोरी चीनी बरामद कर किया है। ऐसे में लक्ष्मीपुर खुर्द बार्डर पर बेखौफ हो रही तस्करी के खेल को उजागर भी किया है।
जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल बार्डर पर तस्करी रोकथाम के उद्देश्य से रविवार की शाम नौतनवां कस्टम इंस्पेक्टर विवेक सिंह, सितेश यादव, सुबोध चौधरी व लक्ष्मीपुर खूर्द पुलिस चौकी इंचार्ज नवनीत नागर, हेड कांस्टेबल उदयभान यादव, कांस्टेबल भीम ,धर्मेंद्र सिंह, दीपक आदि की संयुक्त टीम लक्ष्मीपुर खूर्द गांव के एक घर में छापेमारी किया। जहां से 70 बोरी चीनी की बड़ी खेप बरामद हुई। बताया गया कि सक्रिय तस्करों द्वारा उपरोक्त चीनी भारतीय सीमा क्षेत्र से अवैध तस्करी के जरिए नेपाल राष्ट्र भेजे जाने की योजना थी।
इस संबंध में नौतनवां कस्टम इंस्पेक्टर विवेक सिंह ने बताया की अवैध रूप से रखे गये 70 बोरी चीनी बरामद किया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।






