उत्तराखंड

कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 11 घायल

देहरादून । कांवड़ियों की एक ट्रैक्टर ट्रॉली हरिद्वार जाने के दौरान गुरुवार देर रात्रि आशारोड़ी में पलट गई। हादसे में 11 कांवड़िए घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल कांवड़ियों की हालत गंभीर बनी हुई है।

क्लेमनटाउन के एसओ शिशुपाल राणा ने बताया कि देर रात्रि ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने की सूचना मिली। पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य शुरू किया। ट्रैक्टर ट्रॉली में 20 से 25 लोग सवार थे। कई लोगों को चोट आई, जिनमें से तीन गंभीर लोगों को तत्काल दून की तरफ आ रही प्राइवेट एंबुलेंस से दून अस्पताल भेजा गया और आठ घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी घायल सहारनपुर के नकुड़ के रहने वाले हैं। इनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ट्रैक्टर चालक ने पुलिस को बताया कि अचानक नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है।

दून अस्पताल में भर्ती घायल:- प्रवीण पुत्र नरेंद्र ( 28), मोहित पुत्र जयपाल (25) शुभम पुत्र ओमकार उम्र (25)।

मोहब्बेवाला में ये हैं भर्ती:- संजय पुत्र अनिल (27) ,राहुल पुत्र राजेंद्र (30), विजय पुत्र मांगेराम (38) ,अभिषेक पुत्र यशपाल (22),रितिक पुत्र अनूप कुमार (19 ), मोहित कैथल पुत्र जयपाल (25), श्रवण पुत्र मदनलाल (41) वीशू पुत्र सुभाष (19)। इन सभी को पावर लाइफ अस्पताल मोहब्बेवाला में भर्ती कराया गया है। सभी कांवड़िये उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के थाना नकुड़ के ग्राम तिहरी रामगढ़ निवासी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button