चारित्रिक दोष के संदेह पर पति ने पत्नी को गला दबाकर मार डाला
रविवार की सुबह थाने पहुंचकर किया सरेंडर
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। शहर के थाना दरगाह क्षेत्र के मोहल्ला सालार गंज निवासी एक महिला की उसके पति ने कथित तौर चरित्र में संदेह होने के चलते बेरहमी से हत्या कर दी। घटना का पता रविवार की सुबह तब चला जब इसकी सूचना हत्यारोपी पति ने खुद दरगाह थाने पहुंचकर दी। इसके बाद पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया। मृतका के मां की तहरीर के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
शहर के मोहल्ला सलार गंज के घोसियारी मस्जिद के निकट रहने वाली रेशमा (32) शनिवार की रात अपनी बेटी और बेटे के साथ सो रही थी, तभी आधी रात को उसका पति आसिफ कमरे में घुस आया। उसने अपने बच्चों को कमरे से बाहर जाने के लिए कहा और जैसे ही वे बाहर निकले, उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। हमले से रेशमा बेहोश हो गई और उसके पति ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
चश्मदीद गवाह बने बच्चे मृतका के मां की तहरीर पर केस दर्ज
इस भयावह घटना को देखकर बच्चे रोने लगे। रविवार सुबह पति दरगाह थाने पहुंचा और पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसी वक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पति ने अपनी पत्नी को मोबाइल फोन पर किसी से बात करते देख लिया था। जिसके बाद उसने शक में उसकी हत्या कर दी। मृतक महिला की मां के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
मृतक महिला के छह साल के बेटे ने बताया कि उसके पिता ने उन्हें नाश्ता लाने के बहाने घर से बाहर भेजने की कोशिश की थी, लेकिन वे सभी बाहर नही गए। इसके बाद देर रात रेशमा के साथ फिर मारपीट की गई। पति ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फिर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।






