दिल्ली/एनसीआर
दक्षिण कोरियाई नागरिक से पैसे लेने के मामले में निलंबित
नयी दिल्ली। दिल्ली यातायात पुलिस के एक कांस्टेबल द्वारा विदेशी नागरिक से बिना रसीद दिये पैसे लेने का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है। वीडियो में कांस्टेबल को कथित तौर पर एक दक्षिण कोरियाई नागरिक से यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर बिना रसीद दिये पांच हजार रुपये लेते हुए दिखाया गया।
यातायात पुलिस कांस्टेबल महेश चंद पर आरोप है कि उसने कोरियाई नागरिक को पैसे की कोई रसीद नहीं दी। ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, सोशल मीडिया पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए, वीडियो में दिख रहे संबंधित अधिकारी को जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है।