उत्तर प्रदेशउन्नाव

सपा सुप्रीमों के स्टार प्रचारक रहे सुरेश ठाकुर की संदिग्ध मौत

पत्नी ने मारपीट में आयी चोटों के चलते मौत की कही बात

Listen to this article

जन एक्सप्रेस/संवाददाता

उन्नाव। सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलती जुलती शक्ल वाले व बीते विधानसभा चुनाव में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के साथ भगवा वस्त्र में मंच साझा कर सुर्खियां बटोरने वाले सोहरामऊ थाना क्षेत्र के चौपई गांव निवासी सुरेश ठाकुर की संदिग्ध हालातों में मौत हो गयी। मृतक की पत्नी ने बीती 27 जुलाई को हुई मारपीट में आयी चोटों से मौत होने का आरोप लगाया है।

सोहरामऊ थाना क्षेत्र के चौपाई गांव निवासी सुरेश ठाकुर (52) पुत्र सुभाष की बीती रात हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पत्नी सरिता वर्मा का आरोप है कि कि 28 जुलाई को गांव के लोगों ने पति के साथ मारपीट की थी। इस मारपीट आयी चोटों के चलते ही पति मौत हो गई। वहीं इस संबंध में एसओ सोहरामऊ अवधेश सिंह ने किसी प्रकार की मारपीट से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से कहासुनी हुई थी।

पुलिस बोली शरीर पर नहीं मिली एक भी चोट, आरोप निराधार

भगवा वस्त्रों में अखिलेश के साथ मंच साझा कर सुर्खियों में आए थे सुरेश

इस संबंध में जिले की पुलिस से सोशल मीडिया पर एक सूचना जारी करते हुए कहा कि सुरेश ठाकुर के शरीर में कोई चोट के निशान नहीं हैं। पीट-पीटकर हत्या किए जाने जैसी भ्रामक और तथ्यों से परे खबर प्रसारित न करें। बता दें कि सुरेश ठाकुर बीते विधानसभा चुनाव में सपा सुप्रीमों व पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ बतौर स्टार प्रचार मंच पर रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलती जुलती शक्ल के कारण उन्हें अखिलेश यादव भगवा वेशभूसा में अपने साथ लेकर चलते थे। अखिलेश से मंच, उनके निजी प्लेन की कई फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

मौत की सही वजह पता लगाने के सपा की सात सदस्यीय टीम का हुआ गठन

समाजवादी पार्टी ने सुरेश ठाकुर की मौत की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच टीम गठित की है। टीम में शामिल 7 सदस्यीय डेलिगेशन सुरेश ठाकुर के गांव जाएगा। उनकी मौत की वजह की विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करेगा। इस संबंध में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने विधिवत पत्र भी जारी किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button