जिलाधिकारी ने किया पर्यटन सुविधा केंद्रों और होल्डिंग एरिया का आकस्मिक निरीक्षण

जन एक्सप्रेस/चित्रकूट: शनिवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने लालापुर स्थित पर्यटन सुविधा केंद्र, महर्षि वाल्मीकि संस्कृति केंद्र, होल्डिंग एरिया औद्योगिक क्षेत्र बरगढ़ और रुर्बन मिशन के तहत बन रहे पर्यटन सुविधा केंद्र क्षिवलहा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पर्यटन सुविधा केंद्र लालापुर की भौतिक प्रगति 55% और महर्षि वाल्मीकि संस्कृति केंद्र लालापुर की भौतिक प्रगति 65% पाई गई। जिलाधिकारी ने पर्यटन सुविधा केंद्र क्षिवलहा का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया और कहा कि इसे शीघ्र हैंडओवर कराया जाए।
जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल को यह भी निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार कार्य गुणवत्तापूर्ण हो और किसी प्रकार की शिकायत न आए। होल्डिंग एरिया के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि होल्डिंग एरिया में साफ-सफाई, प्रकाश, पानी और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था पूरी तरह से बनी रहनी चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मऊ सौरभ यादव, सहायक अभियंता अमित कनौजिया और ठेकेदार भी उपस्थित थे।