शाहगंज: तालाब की रखवाली करने वाले युवक की संदिग्ध मौत, हत्या का आरोप

जन एक्सप्रेस, जौनपुर: शाहगंज क्षेत्र के ग्राम सूरिस में तालाब की रखवाली करने वाले युवक अजीत पुत्र रामआसरे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अजीत का शव डीके अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर मिला, जहां उसका शरीर बुरी तरह से जला हुआ था। परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम तुला निवासी रामआसरे ने थाना प्रभारी शाहगंज को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनका बेटा अजीत, जो अनुसूचित जाति से संबंधित था, हमेशा की तरह अपने काम पर गया था। 13 दिसंबर 2024 को ग्राम प्रधान रजिंदर चौधरी और बिकी सिंह ने परिवार को सूचित किया कि अजीत की तबीयत खराब है और उसे डीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब परिवार अस्पताल पहुंचा तो उन्होंने अजीत को मृत अवस्था में पाया। उसके शरीर के बाईं ओर हाथ, पैर और पीठ बुरी तरह जले हुए थे।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
रामआसरे ने आरोप लगाया है कि ग्राम सूरिस के निवासी लाला, राधेश्याम बिंद और सत्येंद्र यादव ने अजीत के साथ मारपीट की और उसकी हत्या की। परिजनों ने डॉक्टर की भूमिका पर भी सवाल उठाया है, क्योंकि डॉक्टर ने घटना की जानकारी देने से इनकार करते हुए असहयोग का रवैया अपनाया। प्रार्थी रामआसरे ने थाना प्रभारी से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे की हत्या साजिश के तहत की गई है और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए। घटना को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से कार्रवाई की उम्मीद
घटना के बाद से परिवार न्याय के लिए गुहार लगा रहा है। प्रार्थी ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में त्वरित जांच कर दोषियों को सजा दिलाने की अपील की है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।







