श्री सिद्धनाथ मंदिर पहुंची अफसरों की टीम
कजरी तीज पर्व के मद्देनजर महंत से ली तैयारियों की जानकारी
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। कजरी तीज के पर्व को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों की टीम पाण्डवकालीन श्री सिद्धनाथ मंदिर पहुंची और तैयारियों का जायजा लिया। अफसरों की टीम में नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एसडीएम सदर पूजा यादव तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसौदिया शामिल रहे।
मंदिर के महंत महामण्डलेश्वर रवि गिरि जी महाराज ने बताया कि कजरी तीज पर भारी तादाद में शिवभक्त प्रत्येक वर्ष जलाभिषेक कर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं। इन भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से व्यापक व्यवस्था की जाती है। महिला व पुरूष भक्तों के लिए अलग-अलग बैरीकेडिंग कराई जाती है तथा प्रत्येक स्थिति से निपटने के लिए मंदिर समिति के कार्यकर्ता भ्रमण करते हैं।
शुक्रवार को इन्ही तैयारियों का जायजा लेने तथा पुलिस व्यवस्था की रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से अधिकारियों की टीम मंदिर परिसर पहुंची और आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर स्वामी हृदयेश समेत अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।






