देश
पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई आत्म हत्या की आशंका
बलरामपुर| जिले कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में एक युवक का पेड़ से लटकता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने लाश को बरामद कर पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा प्रथम दृष्टया आत्म हत्या की आशंका जताई है ।
पुलिस कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र के गंगाडिहवा गांव के बाहर राकेश पासवान उर्फ रोहन की लाश पेड़ से लटकती हुई ग्रामीणों द्वारा देखी गई जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा जांच कर रही है । क्षेत्राधिकारी नगर वरुण मित्र ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है । लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा अन्य कार्रवाई कर रही है।
ReplyForward |