देश

हरियाणा में राहुल व प्रियंका ने शुरू की विजय संकल्प यात्रा, हुड्डा व सैलजा के हाथ मिलवाए

चंडीगढ़ । हरियाणा में सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व उनकी बहन प्रियंका गांधी सोमवार से विजय संकल्प यात्रा लेकर निकल पड़े हैं। पहले दिन राहुल व प्रियंका गांधी ने हरियाणा के कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर आधा दर्जन विधानसभा हलकों में रोड शो किया। राहुल व प्रियंका हरियाणा में चार दिन रहकर कार्यकर्ताओं को लामबंद करेंगे।

साेमवार काे विजय संकल्प यात्रा की शुरूआत से पहले नारायणगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम की खास बात यह रही कि यहां मंच पर राहुल गांधी की एक तरफ कुमारी सैलजा तो दूसरी तरफ भूपेंद्र सिंह हुड्डा बैठे हुए थे। मंच पर प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल तथा अन्य कई वरिष्ठ नेता माैजूद थे। कार्यक्रम के दौरान जब सभी नेता मंच पर फोटो करवाने के लिए खड़े हुए तो हुड्डा व कुमारी सैलजा के बीच में राहुल गांधी थे। तभी अचानक घटनाक्रम को मोड़ देते हुए राहुल गांधी पीछे हटे और उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बड़ा होने के नाते कुमारी सैलजा का हाथ थमाते हुए सैलजा को थपकी दे डाली। इसके बाद राहुल गांधी पीछे हट गए और दोनों नेताओं को एकजुटता के साथ काम करने का संदेश दिया। राहुल गांधी की इस घटना को लेकर हरियाणा में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। नारायणगढ़ में रैली के दौरान हुड्डा व सैलजा के हाथ मिलवाने के बाद राहुल व प्रियंका दूसरे हलकों की तरफ आगे बढ़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button