चित्रकूट में तहसील समाधान दिवस: 34 शिकायतों का निस्तारण, 5 मामले सुलझाए गए

जन एक्सप्रेस/ चित्रकूट: चित्रकूट में आयोजित तहसील समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी आलोक सिंह और तहसीलदार विजय यादव की उपस्थिति में 34 फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। इस दौरान पांच शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए जांच की प्रक्रिया शुरू की गई। राजस्व और थाना विभाग की टीम द्वारा इन मामलों की जांच की जाएगी।
विवादित भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत
भदेहदू निवासी शीतल प्रसाद जायसवाल ने शिकायत की कि उनकी 15 विसुवा भूमि पर गांव के दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। उन्होंने थाना और तहसील दिवसों पर कई बार न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। उनका आरोप है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है।
जल जीवन मिशन और सड़क मरम्मत की समस्या
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 रामनगर के आलोक पांडेय ने शिकायत की कि जल जीवन मिशन के तहत 200 मीटर खड़ंजा तोड़ा गया था और पाइप लाइन डाली गई थी, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं की गई। इसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। साथ ही, पाइप लाइन के बाद भी पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है और लगाए गए कनेक्शन शोपीस बन गए हैं, जिससे लोग निराश हैं।
सस्ते गल्ले की दुकानों में मनमानी का आरोप
राजापुर तहसील क्षेत्र के कई ग्रामीणों ने शिकायत की कि प्रधान और सचिव मनमानी तरीके से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का आवंटन कर रहे हैं। उन्होंने उपजिलाधिकारी से मांग की कि ग्रामसभा की खुली बैठक कर निष्पक्ष रूप से दुकानों का आवंटन किया जाए। इस मुद्दे पर अधिकारियों ने मामले की गंभीरता से जांच करने का आश्वासन दिया।
समाधान दिवस के दौरान नायब तहसीलदार मनोज सिंह, सहायक चकबंदी अधिकारी राजीव दुबे, क्राइम इंस्पेक्टर राजापुर विनय विक्रम सिंह समेत कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।