उत्तर प्रदेशराज्य खबरेंलखनऊ

लखनऊ के काकोरी इलाके में डबल मर्डर, दहशत का माहौल, धारदार हथियार से गला रेतकर की गई हत्या

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: लखनऊ के काकोरी इलाके में शुक्रवार की रात को हुई डबल मर्डर की घटना से दहशत का माहौल बन गया है। बरकताबाग पुल के पास लोधी समाज के दो युवकों की धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान पान खेड़ा गांव के रहने वाले रोहित लोधी और मनोज लोधी के रूप में हुई है। हत्यारों ने दोनों शवों को सड़क किनारे फेंक दिया, और मौके से धारदार हथियार भी बरामद किया गया है।

उत्तर प्रदेश में अपराधों का बढ़ता ग्राफ: मुख्यमंत्री का बयान संदिग्ध

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि अपराधी या तो प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं, या फिर उन्हें यमराज के पास भेज दिया गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर यह कथन सही है, तो उत्तर प्रदेश में हो रही लगातार हत्याएं और बलात्कार जैसी जघन्य घटनाओं का जिम्मेदार कौन है? अपराधी आज भी खुलेआम अपनी करतूतों को अंजाम दे रहे हैं, जबकि प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाने का दावा किया जा रहा है।

पिछड़ों, दलितों और महिलाओं पर बढ़ते अपराध: सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में विशेषकर पिछड़ों, दलितों और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है। यह समाज के सबसे कमजोर वर्गों पर हो रहे अत्याचारों को दर्शाता है। इस बढ़ती अपराध दर के लिए सरकार और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि प्रशासन अपनी नीतियों और कार्यप्रणाली पर पुनर्विचार करे, ताकि आम जनता को सुरक्षा का अहसास हो सके और ऐसे जघन्य अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button