देश

ढहती इमारत को देखने के लिए बुक करा रहे सोसायटी की बालकनी

Listen to this article

28 अगस्त 2022 को नोएडा का ट्विन टावर 2:30 बजे गिरा दिया जाएगा। इमारत के गिरने से पहले लोग इस टावर को देखने के लिए दुर-दुर से पहुंच रहे है। दिल्ली के मयुर विहार, गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक और आसपास के इलाकों से लोग इसे देखने के लिए आ रहे हैं और कैमरे में इसकी तस्वीरें और सेल्फी ले रहे हैं। लोग यहां अपने परिवार और बच्चों के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए। इसके अलावा इस ट्विन टावर को गिरते हुए देखने के लिए लोग बालकनी बुक करा रहे है।

आसपास की सोसायटी से लेकर ऑफिस तक में इस टावर को गिरते हुए देखने के लिए लोगों के अंदर उत्सुकुता बढ़ गई है और इसे देखने के लिए लोग पैसे तक देना चाहते है। चाय-नाशते के साथ लोग बिल्डिंग को गिरते हुए देखने के लिए दो दिनों से तैयारी करके बैठे है। बता दें कि सेक्टर 108 की डिवाइन मिडोज सोसायटी से ट्विन टावर बहुत साफ दिखता है।

Show More

Related Articles

Back to top button