उत्तर प्रदेशउन्नाव

रक्तदान शिविर का उद्घाटन सदर विधायक पंकज गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने किया।

जन एक्सप्रेस उन्नाव । सामाजिक संस्था नवयुग जन चेतना सेवा संस्थान द्वारा जिला अस्पताल उन्नाव के ब्लड बैंक में आयोजित संस्था के सातवें रक्तदान शिविर का उद्घाटन संस्था के संस्थापक पुत्तन लाल पाल के जन्म दिवस के अवसर पर सदर विधायक पंकज गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने किया।
 इस अवसर पर संस्था के कुल 13 रक्तदान करने वालों में मंजेश पाल हर्षित पाल नितिन सागर आदर्श पटेल अरविंद शर्मा  संस्तुब विमल रंजीत पाल अमरेश लोधी एकलाक अहमद अमन चौधरी सुनील विमल विपिन सागर और राकेश कुमार महादानी बने
निर्मला पाल तस्लीम फातिमा मनोज पाल सुरेश पाल मुकेश कुमार   सहित 5 लोगों को जॉच में हीमोग्लोबिन की कमी के कारण भविष्य में रक्तदान करने हेतु पंजीकृत करके वापस किया गया
अंत  में सभी महादानियों को विधायक  पंकज गुप्ता द्वारा संस्था का प्रशस्ति पत्र देकर  सम्मानित किया गया इस मौके पर राम नारायण रामनरेश पाल मेवालाल भरत लोधी भिखारी लाल पाल लाल बहादुर सहित लगभग एक सैंकड़ा लोग इस महादान कार्यक्रम के उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button