सत्तारूढ़ गठबंधन का मंत्रिमंडल विस्तार गुरुवार को किए जाने का दावा
काठमांडू। नेपाल में कल गुरुवार को मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारियां की जा रही हैं। उसके लिए आज बुधवार सुबह हुई सत्तारूढ़ गठबंधन की बैठक में इस पर गंभीर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि आज दोपहर 03 बजे फिर बैठक होगी।
बैठक में शामिल नेपाली कांग्रेस के नेता रमेश लेखक ने दावा किया कि मंत्रिमंडल का विस्तार गुरुवार तक कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बात पर चर्चा हुई कि दो चरणों में मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किया जाएगा।
आज की बैठक में भी 10 पार्टियों के बीच मंत्रियों और मंत्रालयों की संख्या को लेकर कोई निष्कर्ष नहीं निकला। लेखक ने बताया कि आज दोपहर 03 बजे दोबारा बैठक होगी ।
मंगलवार को भी सत्तारूढ़ गठबंधन की बैठक हुई थी। लगातार मुलाकातों के बावजूद बातों पर सहमति नहीं बन सकी।
सत्ता संतुलन में बदलाव के बाद पिछले एक महीने से प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड 16 मंत्रालय खुद संभाल रहे हैं। अधिक मंत्रालयों की मांगों के कारण गठबंधन दल किसी समझौते पर नहीं पहुंच पाए हैं।