उत्तर प्रदेशराज्य खबरेंलखीमपुर खीरी

जोरदार टक्कर से कार के उड़े परखच्चे : 50 मीटर दूर जाकर गिरी कार

तीन लोगों की हुई मौत एक कि हालत गंभीर

जन एक्सप्रेस/लखीमपुर खीरी: थाना मितौली के भीखमपुर चौराहा पर शनिवार की देर रात तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार करीब 50 मीटर दूर मोहम्मदी मार्ग पर जा गिरी और उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले तीनों युवक थाना हैदराबाद क्षेत्र के रहने वाले थे।कार कस्ता की तरफ से आ रही थी। लखीमपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने भीखमपुर चौराहा के पास कार में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद कार उछलकर करीब 50 मीटर दूर जा गिरी। हादसे में कार में सवार भारत भूषण कॉलोनी गोला निवासी नवनीत 32 वर्षीय कुमार वर्मा, सीसावां कलां निवासी पंकज कुमार वर्मा और ककलापुर निवासी विपिन की मौत हो गई, जबकि पीलीभीत का रहने वाला कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना मितौली पुलिस ने सभी को यूपी 112 की गाड़ी और एंबुलेंस से सीएचसी गोला भेज दिया। जहां डाक्टरों ने नवनीत कुमार वर्मा निवासी भारत भूषण कालोनी गोला गोकर्णनाथ, पंकज कुमार वर्मा निवासी सीसावां कलां और विपिन निवासी ककलापुर को मृत घोषित कर दिया। जबकि कार चालक जोकि पीलीभीत का निवासी बताया जा रहा है, उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल और वहां वहां से लखनऊ रेफर किया गया है।
मृतकों के परिवार वालों को देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button