मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री आज बड़नगर में लाड़ली बहना सम्मेलन में होंगे शामिल

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन जिले के बड़नगर में लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे और जिले के विभिन्न विकास कार्यों को सौगात देंगे। सम्मेलन के पूर्व मुख्यमंत्री हेलीपेड से रथ में सवार होकर बड़नगर शहर के विभिन्न मार्गों से होकर जनदर्शन रोड शो के लिए निकलेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी एचएस शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान के जनदर्शन कार्यक्रम का समापन कृषि उपज मंडी चौराहे पर होगा। इसके बाद कृषि उपज मंडी प्रांगण में लाड़ली बहना सम्मेलन होगा। मुख्यमंत्री यहां लगभग 150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 110 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़नगर में प्रमुख रूप से जिन कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे, उनमें जिले के ऊंटवास, लाहोरिया के उप स्वास्य्न केन्द्र का लोकार्पण, नगर पालिका परिषद बड़नगर द्वारा सीसी रोड डामरीकरण, ओएचटी फिडर डिस्रिप ब्यूशन के कार्यों का भूमिपूजन होगा, जिनकी लागत 7 करोड़ 48 लाख है। इसी तरह लोक निर्माण विभाग के माधोपुरा से रूनिजा मार्ग, बड़ावदा से कलसी दोत्रू मार्ग तथा कोट चौराहा से नयापुरा सीसी मार्ग का भूमिपूजन होगा। उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत अतिरिक्त नवीन भवन का लोकार्पण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लोहाना भिड़ावद अमला ब्रिज का लोकार्पण तथा लोहाना भिड़ावद अमला चामला नदी पर ब्रिज निर्माण का भूमिपूजन किया जाएगा। इसी तरह सेतु संभाग द्वारा निर्मित किये जाने वाले चामला नदी पर खंडवासुरा से भिड़ावद के बीच जलमग्नी पुल, उज्जैन जिले में नागदा रोहलखुर्द पर रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य शामिल है।

लोक निर्माण विभाग द्वारा माधोपुरा से रूनिजा मार्ग, माधोपुरा से करोंदा मार्ग के कार्य का भूमिपूजन किया जायेगा। इसी तरह गढ़कालिका मन्दिर चौराहे से ओखलेश्वर शमशान घाट तक रोड चौड़ीकरण, पालखेड़ी से हासामपुरा मार्ग, बुचाखेड़ी से असलाना, दाऊदखेड़ी से सांवराखेड़ी मार्ग, शनि मन्दिर से दाऊदखेड़ी होते हुए चिन्तामन रेलवे स्टेशन मार्ग के निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button