2 बजकर 30 मिनट पर आएंगे मुख्यमंत्री, प्रशासन तैयारियों को दे रहा है अंतिम रूप
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले जिला व तहसील प्रशासन मंगलवार की देर रात से बुधवार की भोर तक तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा रहा। जिसमें हेलीपैड बनाने से लेकर ऑडिटोरियम में होने वाली व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित किया गया।
पूर्व में सूचना विभाग से मिले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। जिसमें अब मुख्यमंत्री तहसील रामनगर में बाढ़ प्रभावित पर्वतपुर, सरसंडा, जमका एवं खुज्जी ग्रामों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थितियों का जायजा लेंगे। जिसके बाद मुख्यमंत्री 2 बजकर 30 मिनट पर महादेवा ऑडिटोरियम पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री यहां उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।
आगे मुख्यमंत्री अपने तय कार्यक्रम के तहत लगभग 3 बजे गोंडा करनैलगंज के लिए महादेवा में बने हेलीपैड से प्रस्थान करेंगे।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी रामनगर अनुराग सिंह, एएसपी उत्तरी आशुतोष मिश्रा, एएसपी दक्षिणी डा. अखिलेश नारायण सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी, प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री सुरक्षा में लगे हुए लोग उपस्थित है। जोकि गहनता से यहां की स्थितियों का जायजा ले रहे है।